प्यार करने के चंद कारण जानिए, रोमांस को और दुगना बनाएं...
प्यार को मीठी डिश समझिए। स्वीट डिश आप आराम से स्वाद ले कर खाती हैं, प्यार भी इतमीनान से कीजिए। माना जाता है तनावरहित और आरामदेह तरीके से किए गए संभोग से त्वचा की सूजन, झांइयां और रैशेज जैसी समस्या की आशंका कम हो जाती है और पसीने से त्वचा के रोमछिद्र साफ होने से त्वचा स्निग्ध हो उठती है।