चिकनी, मुलायम और स्मूद त्वचा पर तो घमंड होगा ही...
वैक्सिं के तुरंत बाद हमारी स्किन अत्यधिक संवेदनशील होती है जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ जाता है। हॉट शावर्स इंफेक्शन को बढावा दे सकते हैं इसलिए गर्म पानी का शावर न लें और टाइट कपडों पहनने से बचें। इतने टेंशन और खिंचाव केबाद त्वचा को सांस लेने की मोहलत तो मिलनी चाहिए।