कमाल के उपाय अपनी स्वीट हार्ट को झटसे मनाने के
एक लडकी के लिए सबसे मुश्किल होता है उसे व्यक्ति से घृणा कर पाना, जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करती है। भले ही उसके पास उस व्यक्ति से दूर जाने के पर्याप्त कारण क्यों न हों। महिलाअें की भावनाएं उनकी रचनात्मक गतिविधियों में अधिक नजर आती हैं। नृत्य, संगीत, चित्रकला व लेखन जैसे कुछ क्षेत्रों में वे खुद को सबसे तेहतर ढंग से अभिव्यक्त कर पाती हैं।