वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...

वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...

अलगी बार जब आपके पति बेड पर गीला तौलिया रखें या गंदे मोजे फर्श पर फेंक दें। तो उन पर तुरंत आगबूला होने की बजाय जरा ठहरिए और उनके साथ बिताए हसीन पलों के याद कीजिए। किस तरह आप एक-दूसरे की बाहों में बाहें डालकर समुद्र किनारे घूमते थे। आपको उनके घर आने का बेसब्री से इंतजार करना, ऎसी तमाम बीती बातें याद करके आपका गुस्सा शांत हो जाएगा।