वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...
मुश्किल वक्त में दे साथ आदमी इंसान जब मुश्किलों से हारकर टूट जाता है, तब प्यार उसकी ऊर्जा बन उसे फिर से जीवित करता है। आपका सच्चा प्यार ऎसे वक्त में भी आपका साथ निभाता है, जब दुनिया आप पर नफरत व आलोचनाओं के तीर बरसाती है। अपने साथी का हौसला आपके कदम जब भी डगमगाएं तो वह फिर से खडा होने की हिम्मत व दुनिया का सामना करने की ताकत देता है।