वक्त की धूल फीकी न कर दें आपके प्यार की चमक को...
सोएं प्यार को फिर से जागएं शादी के बाद जो प्यार की चिंगारी सोगई थी उसे जागाने के लिए कॉलेज के टाइम वो मस्ती और प्यारभर पलों को याद करें जब आप दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए बेकरार रहते थे। छुपछुपके शॉपिंग, मूवी देखने जाना या कभी लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे। तो जनाब किसी बात का इंतजार है अपनी बाइक उठाइये और अपने पार्टनर के सुहाने मौसम में लॉन्ग पर जाएं। फिर देखें प्यार की बरसात होगी।