टेस्ट में बेस्ट दाल पनीर ढोकला-Dal paneer Dhokla

टेस्ट में बेस्ट दाल पनीर ढोकला-Dal paneer Dhokla

दाल पनीर ढोकला रेसिपी है गुजारीती परंपरागत पकावा जो है दिलकश सुबह का नाश्ता।
सामग्री-

2 कप चावल
1 कप तुअर दाल
1 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ
1 कप अंकुरित मूंग भाप से पके हुए
1 कप पत्तागोभी लंबाई में कटी हुई
5-6 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
आधा टेबलस्पून अदरक का पेस्ट
2 कप दही
3-4 कप तेल
25 ग्राम काजू टुकडा तेल में फ्राई किया हुआ
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
हींग पाउडर
राई
हल्दी
सूखी लाल मिर्च
थोडी सी हरी धनिया
नमक व शक्कर स्वादानुसार।

बनाने की विधि- दाल व चावल को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें और फिर रातभर दही में भिगोकर रखें। अगले दिन सुबह उसमें पनीर, मूंग, पत्तागोभी, नमक, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च धनिया मिलाएं। अगर घेाल गाढा हो तो थोडा गरम पानी व बेकिंग पाउडर मिलाएं। एक कडाही में तेल गरम करके हींग, राई, हल्दी, सूखी लाल मिर्च डालकर छौंक तैयार करें और फिर इसमें तैयार घोल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आंच से उतारकर थाली में फैला लें और स्टीम करें। काजू से सजाएं और चौकोर आकार में काटकर सर्व करें।