अब चमकेगा आपका चेहरा
टमाटर काट कर चेहरे पर मलें। सूखने पर धो लें। टमाटर ब्लीच का काम करता है जिससे रंग निखरता है। ड्राई स्किन वाले पैक धोने के बाद मॉयpराइजर लगाएं। 14-मसूर की दाल और संतरे के छिलकों को दूध में पीस कर लगाएं। इससे मुहांसे कम हो जाएंगे और बदरंग स्किन निखर उठेगी।