कमाल के Resolution: करियर को कामयाब बनाने के लिए
अपने को पूरे तौर पर एक्सपोज करना होगा। अपनी
योग्यता यदि अपने भीतर ही छिपा कर रखेंगे तो भला किसका होगा! ना कम्पनी का
ना आपका। यदि नौकरी बदलना भी चाहें तो भी एक्सपोजर की जरूरत तो पडेगी ही।
कांउसलर का कहना है कि इंडिया में पै्रक्टिकल एक्सपोजर की कमी जबर्दस्त है।
वर्कशॉप अटेंंड करें, सेमिनार और कॉन्फें्स में हिस्सा लेने से कतराएं
नहीं। यह याद रखें कि किसी क्षेत्र में नीड्स ज्यादा होती है, कुछ में कम।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी स्किल को कैसे डेवलप करेंगे।