स्किन को क्लीन,फ्रैश रखने में स्क्रब का खास रोल

स्किन को क्लीन,फ्रैश रखने में स्क्रब का खास रोल

संवरने-संवारने की कला महिला को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखनको भी प्रेरित करती है। लेकिन इस भागदौड भरी लाइफ में त्वचा की देखभाल करना थोडा मुश्किल हो जाता है। अगर आप थोडा सा हफ्ते में दो बार टाइम निकाले तो चेहरे की चमकदमक बरकरार रखी जा सकती है और स्क्रब करने से चेहरे पर निखार तो आता है इससे स्किन पर जो डैड सैल्स के निकलते ही आपके चेहरे पर ग्लो आ जाता है। आप चाहे कितनी भी कीमती व स्टाइलिश डे्रस क्यों न पहने लें ऎक्सैसरीज कैरी कर लें अगर आपके चेहरे पर चमक और ग्लो नहीं तो सब बेकार ही है आजकल तो बाजार में आपकी स्किन के हिसाब से स्क्रब उपलब्ध हैं आप चाहे तो इसे घर में ही बना सकती हैं स्किन को क्लीन और फ्रैश बनाए रखने में स्क्रब का रोल बेहद खास होता है, इससे जहां स्किन के डैड सैल्स निकल जाते है। वहीं स्किन चमकने दमकने लगती है