सुहाने मौसम में हर नजर आप पर थम जाए...
खुशनुमा मौसम शुरू आने ही वाला है। ऎसे मॉनसून के साथ ही मार्केट में ड्रेसेज से लेकर एक्सेसरीज में ढेरों स्टाइलिश वरायटी आई हुई है। इन्हें आप अपने लुक्स के मुताबिक ले सकती हैं। ऎडमिशन की परेड तो खत्म हो गई, लेकिन अब टेंशन शॉपिंग की है। दरअसल, स्कूल डेज का वॉर्डरोब कॉलेज के वॉर्डरोब से बिल्कुल डिफरेंट होगा, तो इसकी तैयारी तो करनी ही होगी।