भीतर छिपे सौंदर्य को उभाराने के  6 घरेलू नुस्खे

भीतर छिपे सौंदर्य को उभाराने के 6 घरेलू नुस्खे

अक्सर ऎसा माना जाता है कि दिन में कई बार पानी से मुंह धोने से मुंहासे नहीं होते जबकि ऎसा नहीं है। बहुत अधिक चेहरा धोने से चेहरे की नमी खो जाती है और त्वचा तेजी से तेल का निर्माण करना शुरू कर देती है जिससे पिंपल घटने के बजाय बढने लगते हैं। दिन में दो बार चेहरे को साफ खरना भी काफी है।