
कमाल का फार्मूला: तू-तू, मैं-मैं के बाद भी रोमांस बरकरार
दांपत्य 
के बीच नाराजगी, झगडा इस बात का प्रतीक है कि संबंधों में जीवंतता बरकरार 
है। चाहे कितना भी झगडें, लेकि एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकते। सच्चाई तो यह
 है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और हर रिश्ते की तरह पति-पत्नी के 
रिश्ते में भी कुछ न कुछ कमी होती है। हेल्दी व एनर्जी से भरेपूर दांपत्य 
जीवन से न सिर्फ चेहरे पर ताजगी व सुकून का अहसास झलकता है, बल्कि 
व्यक्तित्व विकास, सोशल बिहेवियर और आत्मविश्वास में भी निखार आता है, 
इसलिए जरूरी हो जाता है कि इस सुकून भरी जिन्दगी में किसी भी प्रकार की कोई
 हलचल न होने दें, बल्कि हर पल इसे और भी अधिक सफल बनाने व निखारने का भरसक
 प्रयास किया जाए। वो कैसे आइए जानें इन फार्मूलों से....






