चेहरे अतिरिक्त ग्लो करें साथ दाग धब्बे व झांइयों भी छुपे...
रूखी त्वचा के लिए नमी की जरूरत होती है। त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए ऑयल बेस्ड या वाटर बेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए। इसमें मौजूद ऑयल सेमी मैट फिनिश लुक देगा। इसे लगाना भी आसान होता हे। यदि त्वचा अत्यधिक रूखी है तो सूफले फाउंडेशन मदद करेगा, क्योंकि वहतैलीय व गाढा होता है। इसके अलावा फाउंडेशन लगाने से पहले मॉइश्चाराइजर का इस्तेमाल करना भी बेहतर होता है।