चेहरे अतिरिक्त ग्लो करें साथ दाग धब्बे व झांइयों भी छुपे...
सीजन के अनुसार फाउंडेशन प्रयोग करते वक्त जितना जरूरी त्वचा टाइप का ख्याल रखना होता है, उतना ही जरूरी मौसम का भी, खूबसूरत नजर आने के लिए मेकअप के साथ-साथ मौमस का ध्यान भी रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए फाउंडेशन सही प्रकार का चुनें।