शहद में समाएं 10 औष्ाधीय गुण
शहद में से फलों की सुगंध आती है। यदि मधुमक्खी उसे गुलाब के फूल से लाई हैं तो गुलाब की खुशबू आएगी। परंतु यदि वे नीम के फलों से लाई हैं तो विषैली गंध आती है। वैसे सबसे अच्छा शहद नीम की डालों पर छत्ता बनाने वाली मधुमक्खियों का होता है।