कमाल के लाभ फूलों के घर के लिए...
घर की बगिया में कुछ पौधे औषधीय गुणों के साथ धार्मिक महत्व के भी है। घरेलू गार्डन में रंगबिरंगे फूलों के साथ-साथ शुभांक माने जाने वाले पौधे रोपने का चलन खास हो गया है। इन पौधों से लोगों की धारणाएं एवं वैचारिक मानसिकता भी कहीं न कहीं जुडी होती हैं।