तो ये राज है दीपिका पादुकोण खूबसूरती का
मैं तीन चीजों पर ज्यादा ध्यान देती हूं, सबसे पहले सही और पूरी नींद, दूसरी सही मात्रा मेें पानी पीना, तीसरा है अच्छी और हेल्दी डाइट लेना। यही तीन बातें आपको लॉग टाइम तक खूबसूरत रख सकती हैं। साथ ही आपको खुद पर कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी हैं वरना आप लाइफ में बहुत सारी चीजें बैलेन्स नहीं कर पाएंगे।