तो ये राज है दीपिका पादुकोण खूबसूरती का
मैं एक अभिनेत्री हूं, इसलिए मुझे अपने सौन्दर्य का अधिक ध्यान रखना होता
है। क्योंकि फिल्म की शूङ्क्षटग के दौरान काफी चीजों को फेस करना होता है
उसी के साथसाथ लुक्स का बहुत ध्यान रखना होता है। काम के कारण हमें बहुत
सारे कॉस्मैटीक्स इस्तेमाल करने होते हैं साथ तेज लाइट हमारी त्वचा और
बालों को ज्यादा नुकसान पहुंचती है। इन्हीं सबके चलते बालों व त्वचा को कुछ
ज्यादा ही ध्यान रखना होता है।