त्वचा पर काले धब्बों के लिए आजमाएं 9 टिप्स...

त्वचा पर काले धब्बों के लिए आजमाएं 9 टिप्स...

बॉडी पॉलिशिंग में पूरे शरीर की पॉलिशिंग की जाती है, इसके लिए खास तरह के प्रोडक्ट यूज किये जाते हैं जैसे बॉडी क्रीम, बॉडी ऑयल, बॉडी साल्ट, बॉडी बाम, एक्सफ्लोलिएशन क्रीम आदि। बॉडी स्क्रब भी बॉडी पॉलिशिंग का ही एक हिसा है। इससे त्वचा के रोम छिद्रों की गन्दगी साफ हो जाती है और आपकी त्वचा फिर से सांस लेने लगती है। फलों के तेल, फलों के बीज के टुकडों या ओटमील से बना स्क्रब त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक होता है। इनके अलावा कुछ खास फूलो का रस खासकर इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर पर दवाई का काम करता है क्योंकि इससे दाने और मुंहासे आदि ठीक हो जाते हैं। यह पूरी तरह प्राकृतिक उपचार होता है इससे शरीर पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडता है।