8 टिप्स:फूड एलर्जी की समस्या और उपचार

8 टिप्स:फूड एलर्जी की समस्या और उपचार

आप अपना खून और स्किन का टेस्ट करा के इस फूड एलर्जी का पता लगाया जाता सकता है। फूड एलर्जी को पूरी तरह खत्म कर देने का कोई तरीका नहीं है, अगर यह ज्यादा न बढे तो खत्म भी हो सकती है और ये केवल एलर्जी से संबधित भोजन से परहेज द्वारा ही इससे बचा जा सकता है।