पुरानी साडियों की केयर करने के स्पेशल 8 टिप्स
साडी भारतीय मूल का एक ऎसा परिधान है जो सब की पहली पसंद है। वहीं फिल्मी समारोहों में अभिनेत्रियों साडी में ही नजर आती हैं। आप अपनी मां, नानी, दादी की पुरानी साडियों को आज के फैशन के अनुसार ढाल कर नया फैशन अपना सकती हैं। बस नए फैशन के इस दौर में लोग स्टाइलिश दिखने के लिए कई जतन करते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपाय जिनसे आप अपनी पुरानी साडी को बनाये स्टाइलिश।