मॉनसून सीजन में बीमारियों से बचने के लिए, खास 8 टिप्स

मॉनसून सीजन में बीमारियों से बचने के लिए, खास 8 टिप्स

इन दिनों में मौसम का मिजाज कभी भी बदल जाता है। अगर आप बारिश के पानी में भीग गई हैं। तो घर जा कर तुरंत अच्छे स्नान करें और गीले कपडों को पाडउर से साफ करें, ज्यादा देर तक गीला ना रहे नहीं, तो आपको स्किन इंफेक्शन व हेयर प्रोब्लम हो सकती है। इसलिए इस मौसम में जहां हो सके आप बारिश के पानी में ज्यादा देर तक गीली न रहें, नहीं तो बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण को रोकना आसान होगा।