सॉफ्ट हैंड्स के लिए आजमाएं 8 ये टिप्स
हाथों की खूबसूरती बनाएं रखें
दिनभर घर का काम करने से हाथों का मॉइpर खत्म हो जाता है और वे खुरदरे हो जाते हैं। बदलते मौसम में शुष्क हवाओं के असर भी हाथ रूखे हो जाते हैं। पानी में काम करने के बाद और सुबह नहाने के बाद अच्छा अब्जॉर्बिग लोशन लगाएं। रात में थोडा हेवी और क्रीम बेस्ड मॉइpराइजर लगाएं, ताकि क्रीम हाथों में अच्छी तरह से जज्ब हो आए।