खूबसूरती सपना नहीं, सुंदर दिखने की चाहत होगी अपनाएं ये 6 टिप्स...
5. इन्वेजिव सर्जरी में बढ़ी दिलचस्पी
कॉस्मेटिक सर्जरी दो तरह की होती है- पहली है इन्वेजिव सर्जरी, जिसमें त्वचा पर चीरा लगाना प़डता है तथा दूसरी नॉन इन्वेजिव, जिसमें केवल सुई से केमिकल शरीर में पहुँचाकर झुर्रियाँ या गbे छिपाए जाते हैं। दरअसल सुंदर दिखने के लिए की गई सर्जरी भी कई सेशन्स में हो सकती है। लेजर मशीन, डर्मारोलर आदि भी नॉन इन्वेजिव सर्जरी की श्रेणी में आते हैं, जिन पर युवा जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। चेहरे से किसी अनचाहे तिल या दाग को हटाना हो तो उसके लिए खूब पैसा खर्च करने से भी युवा नहीं चूकते हैं। ल़डकियों के लिए भी सुंदर दिखने की जरूरत सिर्फ शादी के बाजार तक ही सीमित नहीं रह गई है। शादी के बाद भी वे ब्यूटी को एज-इट-इज बनाए रखने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार हैं।