सुंदर दिखने की चाहत पूरी करें,अपनाएं ये 6 टिप्स
सारी दुनिया की भले ही मंदी से जूझ रही हो, लेकिन बीते तीन वषों में कॉस्मेटिक सर्जरी के कामकाज में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक जमाना था जब कॉस्मेटिक सर्जरी सेलिब्रिटीज और फिल्म स्टारों तक ही सीमित थी, लेकिन अब ऎसा नहीं है। रईसों के साथ अब हाई मिडिल क्लास के लोग भी सुई के जरिए सुंदर दिखने की चाहत पूरी करने लगे हैं।
�1. कॉस्मेटिक सर्जन्स की कमी
�देश में कॉस्मेटिक सर्जन्स की बेहद कमी है। किसी भी कॉस्मेटिक सर्जन को पूरी तरह काबिल होने में 13 साल से अधिक समय लगता है। जनरल सर्जरी में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद पुन: तीन साल कॉस्मेटिक सर्जरी सीखने में लग जाते हैं। हर साल मात्र 90 कॉस्मेटिक सर्जन कॉलेजों से निकलते हैं।