कमाल के 6 गुण- सब्जी ही नहीं, औषधी भी है टमाटर
टमाटर में त्वचा संबंधी नाना प्रकार के विटामिन, सिट्रिक एसिड, चूना, मैग्जीन, खनिज, क्षार आदि विद्यमान होने के कारण टमाटर एक प्रकार से सौंदय विशेषज्ञ भी है। टमाटर के सूप मेंकाली मिर्च, डालकर नियमित पीने से कब्जियत दूर होती है जिससे चेहरे पर चमक और शरीर में चुस्ती बरकरार रहती हैं।