कमाल के 6 गुण-सब्जी ही नहीं,औषधि भी है टमाटर
टमाटर अपने विशेष्ा गुणों के कारण शीतकाल का उपयोग फल माना जाता है। इसका प्रयोग सब्जी के साथ-साथ फल के रूप में समान रूप से होता है। वैसे तो टमाटर पूरे साल भर उपलब्ध रहते हैं। टमाटर हर सब्जी को स्वादिष्ट और जायकेदार बनाता है, यह तो सब जानते हैं लेकिन एक नए अध्ययन में इसके एक अन्य गुण का पता चला है कि यह अवसाद से दूर रखने में सहायक है।