6 रोमांटिक टिप्स-लव मीटर हाई करने के लिए
बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि जीवन के मध्य काल को पार करने के लिएबाद उन की रोमांस में दिलचस्पी काकम होते जाना स्वाभाविक है, मगर उन की यह सोच गलत है, क्योंकि स्वस्थ मनुष्य आजीवन यौन सक्रिय रह सकता है। ज्यादा समय से साथ रहने के कारण उन के बीच तालमेल अच्छा होगा। जीवनसाथी के साथ अतंरंग संबंध बनाने की समझ भी ज्यादा होगी।
रोमांटिक लाइफ में उसकी चमक को बनाए रखने के लिए पौलिशिंग व देखभाल की जरूरत होती है। विवाह भी ऎसी ही है। रोज केयर नहीं करेंगे तो जल्दी ही यह पुरानी हो जाएगी।