इन 6 वजहों से पुरूष नहीं कहते आई लव यू

इन 6 वजहों से पुरूष नहीं कहते आई लव यू

क्यों दोहराना जब आपको पता है जब आपको पता है कि आप दोंनो एक दूसरे को चाहते हैं, तो क्या जरूरत है कि हमेशा एक दूसरे से यह सब बोला जाए। पुरूषों को यह शब्द बार-बार कहना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनकी पार्टनर यह जानती है कि वह उससे कितना प्यार करते हैं।