बदले की भावना को दूर करने के 5 टिप्स

बदले की भावना को दूर करने के 5 टिप्स

थोडा खाली समय निकालकर समझें कि प्रॉबलम कहां है। इस मामले में वास्तविक स्थिति समझना बेहद जरूरी है। कई बार हमें जो चीजें खुद के लिए बुरी लगती हैं, वे दरअसल कुछ और नहीं, बस हमारा वहम होती हैं। सोच कर देखें कि कहीं यह स्थिति आपका वहम ही तो नहीं। ठंडे दिमाग से सोचें कि असलियत क्या है।