नींबू है आयुर्वेद औषधि,रखे बीमारियों से दूर

नींबू है आयुर्वेद औषधि,रखे बीमारियों से दूर

घरेलू नुस्खों तथा आयुर्वेद की दवाओं में नींबू का प्राय: प्रयोग किया जाता है। यह पाचक रसों कोउत्तेजित कर मन्दागि्न वालों की भूख जाग्रत करता है और पाचन क्रिया में सुधार भी लाता है। नींबू में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके नियमित सेवन से मौसमी बीमारियों व संक्रामक रोगों से बचाव होता है। नींबू का खाली पेट सेवन किया जाए तो यह बहुत फायदेमंद होता है।