बुटीक के बिजनैस को बढाने के 5 टिप्स
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि किसी मैग्जीन के कवर पेज पर या अंदर के पन्नों पर मौडल्स की ड्रेसें देखकर हमारा मन भी वैसे ही कपडे पहनने का होता है। शायद इसलिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बुटीक की मांग बढती जा रही है। बडे शहरों से लेकर छोटे शहरो में बुटीक खूब खुले गये हैं। लेकिन बुटीक खोलने का मतलब यह नहीं है कि वह चले ही, आज ग्राहक समझौता नहीं करते। तो फिर ऎसा क्या करें कि वह अच्छी आमदनी का जरिया बना रहे। तो आइये जानते हैं यह कुछ टिप्स-