5 टिप्स-स्टीमिंग से चेहरे को बनाएं कोमल

5 टिप्स-स्टीमिंग से चेहरे को बनाएं कोमल

हर दिन अपकी त्वचा का संपर्क अनगिनत कीटाणुओं से होता है। हय कीटाणु आपकी स्किन में रह जाते हैं और से बेजान और रूखी बनाते हैं। इसलिए आपकी त्वचा को चाहिए सही देखभाल। चेहरे पर स्टीमिंग सही तरीके से की जाए, तो इसके कई फायदे हो सकते हैं। बिना नुकसान और ज्यादा खर्च किए स्टीमिंग की मदद से चेहरे को आकर्षक बनाया जा सकता है, लेकिन इस सही तरीके सेकिया जाना बहुत जरूरी है। आइए, इससे जुडी कुछ खास बातों को जानते हैं।