प्यार के इजहार के 5 नए अंदाज...
कहते हैं कि वक्त के साथ हर चीज बदल जाती है, आजकल के दौर में प्रपोजल के नये तरीके देखने को मिल रहे हैं, अगर आप अपने प्यार का इजहार अलग स्टाइल में करना चाहते हैं। तो अपने होने वाले मंगेतार को रिंग की जगह टैटू पहनाइए। क्योंकि हैवी ज्वैलरी की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है।