10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

लडका हो या लडकी गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बडा देते हैं। वहीं होंठ काले होने पर बहुत आकर्षक चेहरा भी ज्यादा सुंदर नहीं लगता। महिलाएं अपने होंठों के रंग को लेकर पुरूषों से ज्यादा जागरूक होती हैं। इसके लिए वे ढेरों कॉस्मेटिक्स भी यूज करती हैं ताकि उनके होंठ गुलाबी और सुंदर दिखें। लिप ग्लॉस, लिप बॉम और लिपस्टिक जैसे कॉस्मेटिक्स थोडे समय के लिए तो होंठों को खूबसूरत बना देते हैं, लेकिन इनके ज्यादा उपयोग से होंठ काले और ड्राय होने लगते हैं। इसीलिए होंठों को हमेशा गुलाबी बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका घरेलू नुस्खे हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के होंठों को हमेशा गुलाब की पंखुडियों की तरह गुलाबी बनाए रखते हैं। 
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो


आइए जरा कुछ टिप्स पर गौर फरमाया जाए, जिन्हें अपनाकर आप भी बना सकते हैं, अपने होंठों को नाजुक और गुलाबी...