10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

लडका हो या लडकी गुलाबी होंठ किसी भी चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बडा देते हैं। वहीं होंठ काले होने पर बहुत आकर्षक चेहरा भी ज्यादा सुंदर नहीं लगता। महिलाएं अपने होंठों के रंग को लेकर पुरूषों से ज्यादा जागरूक होती हैं। इसके लिए वे ढेरों कॉस्मेटिक्स भी यूज करती हैं ताकि उनके होंठ गुलाबी और सुंदर दिखें। लिप ग्लॉस, लिप बॉम और लिपस्टिक जैसे कॉस्मेटिक्स थोडे समय के लिए तो होंठों को खूबसूरत बना देते हैं, लेकिन इनके ज्यादा उपयोग से होंठ काले और ड्राय होने लगते हैं। इसीलिए होंठों को हमेशा गुलाबी बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका घरेलू नुस्खे हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के होंठों को हमेशा गुलाब की पंखुडियों की तरह गुलाबी बनाए रखते हैं।

आइए जरा कुछ टिप्स पर गौर फरमाया जाए, जिन्हें अपनाकर आप भी बना सकते हैं, अपने होंठों को नाजुक और गुलाबी...

1. कसे हुए नारियल का दूध निकालकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का गुलाबी रहते हैं।

2. गुलाब की पंखुडियों को पीसकर उसमें थोडी सा ग्लिसरीन मिलाकर। इस मिक्स को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं होंठों का कालापन जल्दी ही दूर होने लगेगा।

3. रोजाना लिपस्टिक लगाना बंद कर दें।

4. दही के मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर मलने से आपके होठ हमेशा गुलाबी रहेंगे।

5. दरारें होने पर थोडा-सा शहद लेकर होंठों पर अंगुली से धीरे-धीरे मलें। कुछ ही दिनों की कोशिश से आपके होंठ पहले की तरह चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।

6. मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे धीरे होठो पर मालिश करें। इस नुस्खे से काले होंठ भी फिर गुलाबी होने लगते हैं।

7. नाभि में रोज सोने से पहले सरसों का तेल लगाएं।

8. दिनभर होंठों को चबाते न रहें और न ही बार-बार उन पर जीभ फिराएं। इससे होंठों की प्राकृतिक चमक में कमी आती है।

9. रात को सोने से पहले होंठों पर हल्का सा नारियल तेल जरूर लगाएं। इससे होंठ हमेशा गुलाबी और चमकदार बने रहेंगे।

10. अच्छे गुलाबी होंठ पाने के लिए शहद और नींबू के रस के साथ जैतून का तेल का उपयोग करें। इन तीनों को मिलाकर एक बाम बनाएं और रोजाना इस्तेमाल करें।


#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...