कद बढाने के लिए कमाल के 10 टिप्स
कम कद के कारण खुद को कमतर आंकने वाले व्यक्तियों का ख्वाब हमेशा हाइट बढाने का होता है। यदि कोई व्यक्ति लंबा और सुडौल शरीर वाला होता है तो वह भीड में भी आकषर्क दिखाई देता है, लेकिन लंबाई अधिकांशत अनुवांशिक कारणों पर भी निर्भर करती है। अक्सर देखा गया है जिनकी लंबाई कम है वे लोगों अपने जीवन में अन्य लोगों के मुकाबले कुछ पहलुओं में अधिक कठिनाईयों का सामना करना पडता है। इन्हीं हंसी मजाक और कठिनाईयों का सामना करते हुए कई बार उनके कम कद वालों के मन में कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है और वह हीन भावना से भर जाते हैं।