सदा चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए जाने 10 ब्यूटी सीके्रटस
8-धूप में जाने से आधे घंटे पहले फेस पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यदि आप घर में है तो भी सनस्क्रीन लगा सकती है। ये स्किन को सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाने के साथ-साथ पिग्मेंटेशन और झर्रियों से भी बचाता है।