चूहों के मंदिर में  होगीं मनोकामना पूरी

चूहों के मंदिर में होगीं मनोकामना पूरी

मां जगदम्बा की साक्षात अवतार करणी देवी का मंदिर राजस्थान में बीकानेर के पास देशनोक शहर में स्थित है। देश विदेश में विख्यात इस मंदिर को चूहे वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां वर्षों पूर्व मां करणी देवी एक गुफा में रहती थीं और अपने इष्टदेव की पूजा में मगन रहती थीं। उनकी इच्छा थी कि उनके ज्योर्ति लीन होने पर गुफा में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए। बाद में यहां 15वीं शताब्दी में राजपूत राजाओं ने भव्य मंदिर बनवाया। माना जाता है कि देवी दुर्गा ने राजस्थान में चारण जाति के परिवार में जन्म लिया और अपनी शक्तियों से सभी का हित करने लगीं जिससे उनकी प्रसिद्धि जल्द ही दूर दूर तक हो गयी। उनका नाम वैसे तो रिघुबाई था पर जनकल्याण करते रहने के कारण उन्हें करणी माता के नाम से इन्हें पूजा जाने लगा।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि