आपकी सुंदरता के सब हुए कायल

आपकी सुंदरता के सब हुए कायल

सलीक अपनाए
आप यह बात तो मानेगें कि कपडें हमारे व्यक्तित्व का एक महत्तवर्पूण हिस्सा होते है प्रत्येक व्यक्ति पर आपकी छवि का सबसे पहले प्रभाव पडता है। इसलिए अपने लिए ड्रेस का चुनाव सोच-समझकर करें। सिर्फ दूसरों को प्रसन्न करने के चक्कर में ऊट-पटांग कपडे नही पहनें। कपडे ऎसे हों जिनसे आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लग जाएं साफ-सुथरे कपडों से आत्मविश्वास झलकता है। और मेकअप भी ज्यादा भडकाऊ ना करें बल्कि न्यूड मेकअप करें, ताकि नैचुरल ब्यूटी नजर आए। आप चाहें सुंदर हो या ना हों, पर आप सबकी नजर में संदुर ही दिखेंगी।