
अक्षय तृतीय कैसे हो घर में बरकत ही बरकत...
देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए कौडियों को घर में लाए। इसको घर में लाने कारण है कि देवी लक्ष्मी के समान ही कौडियां समुद्र से उत्पन्न हुई है और इनका प्रयोग तंत्र-मंत्र में भी होता है। कौडियों नियमित रूप से केसर और हल्दी से इसकी पूजा देवी लक्ष्मी के साथ करने से घर आने वाली समस्याओं से निजात मिलती है। ऐसी मान्यता है।






