
AIIMS में निकली भर्तियां, करें आवेदन
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईआईएमएस), जोधपुर ने 
नॉन-टीचिंग जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के रिक्त पडे 40 पदों पर भर्ती के 
लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 
अप्रैल 2019 को आयोजित होने वाले में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते 
हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
पद का नाम : नॉन-टीचिंग जूनियर रेजिडेंट।
पदों की संख्या : 40 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता :
 उम्मीदवार को एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस पास होना 
चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप पूरी की होनी 
चाहिए और इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपए वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए निशुल्क है।
आवेदन कैसे करें :
 इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2019 (मंगलवार) सुबह 10:00 बजे कार्यालय, 
चिकित्सा अधीक्षक सेकेण्ड फ्लोर, ओपीडी ब्लॉक, एआईआईएमएस, जोधपुर 
(राजस्थान) में आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
 
इसके अलावा उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों
 और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी 
प्राप्त कर सकते हैं।
https://www.aiimsjodhpur.edu.in/SR_JR/ADVERTISEMENT%20for%20NON-ACADEMIC%20JUNIOR%20RESIDENT%20(Clinical)%2004.04.2019.pdf
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!






