रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती
प्यार में तो वो ताकत होती है कि जो एक आम आदमी को भी शायर बना ही देता है अगर सच्चा प्यार मिल जाए तो इंसान हर पस्थितियों में रह सकता हैं प्यार में तो इतनी ताकत होती है कि तमाम चुनौतियों को झेलने की क्षमता आ जाती है। प्यार के अलग -अलग चेहरे और पहलू है कि दुनिया के चाहे किसी भी कोने में चले जाएं एक प्यारी सी कहानी पल्लवित होती दिखाई व सुनाई देती है। उस कहानी के लोगों को उम्र से कोई सरोकरार नहीं है वे बस प्यार करते हैं और उसी में डूबे रहते है। प्यार समर्पण है, त्याग है और हर पल जीने का प्रतीक है।