बढ़ी उम्र में भी दिखना चाहती है जवां..तो फॉलो करें ये उपाय....
फेशियल मिस्ट- पानी न पीने के कारण त्वचा अपनी नमी खो देती है जिससे स्किन शुष्क हो जाती है। त्वचा को नर्म बनाने के लिए फेशियल मिस्ट लगाएं। कुछ दिनों तक इसको लगाने से चेहरे पर निखार आना शुरू हो जाएेगा। आप इसको 30 की उम्र पार करने से पहले भी लगा सकते हैं।