शादी करने के लाभ और नुकसान

शादी करने के लाभ और नुकसान

अविवाहितों के मुकाबले विवाहित पुरुषों के जल्दी मरने की आशंका 6 प्रतिशत कम होती है। 7 साल के अध्ययन के दौरान वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि शादीशुदा पुरुष कुंआरों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते हैं। वैज्ञानिकों का तो यहां तक कहना है कि पु्ररुषों की लंबी उम्र का राज उनका विवाहित होना ही है क्योंकि महिलाएं अपने पति का ज्यादा ख्याल रखती हैं। वैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद ये निष्कर्ष निकाला कि पुरुषों को शादी जरूर कर लेनी चाहिए।
विवाह से तनाव बंटता है :
शादीशुदा मर्द एकाकी जीवन जीने वाले पुरुषों के मुकाबले औसतन 7 साल जीते हैं। इसका कारण है कि पत्नियां पति का तनाव बांटती हैं। वे ज्यादातर काम खुद करती हैं जबकि अकेले रहने वाले पुरुषों को सारें काम खुद ही करने पडते हैं।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...