बेडरूम में अपनाएं यह वास्तु टिप्स
आपके घर का एक अहम भाग होता है आपका शयन कक्ष। अगर उसमें वास्तु को लेकर किसी भी बात की गलती हो गई तो उसका असर आपको धिरे-धिरे अपनी जिंदगी पर दिखाई देने लगेगा। सुबह उठते ही आप सबसे पहले अपने कमरे को देखती हैं, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम में वास्तु को लेकर कुछ बदलाव कर लें। आइये, जानते हैं ऎसे ही कुछ छोटे मोटे बदलाव के बारे में जो आपको एक आकर्षक कमरे के साथ ही देगा आपको सुबह की एक अच्छी शुरूआत-