लो फिर चला अदिति का जादू

लो फिर चला अदिति का जादू

अदिति राय हैदरी का रैम्प और मैग्जीन के कवर पेज पर जादू खूब चलता है। हाल ही में अदिति ने मैन वल्र्ड मैग्जीन दिसंबर के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। इस पत्रिका पर अदिति का क्या मस्त लग रही हैं और वैसे भी अदिति फिल्मों में कम अपने बोल्ड अंदाज के लिए बॉलीवुड जगत में ज्यादा फेमस हैं।
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने बहुत जल्दी यह बात समझ ली हैं कि अगर चमकती दुनिया में अपना सितारा चमकना है तो एक्सपोज करना पडेगा। तभी तो अदिति फिल्म ये साली जिंदगी और लंदन पेरिस न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में जबरदस्त किसिंग सीन दे चुकी है।



#महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप