उम्र ढलने के साथ सेक्स की चाह...
कुछ लोगों को लगता है कि विवाह के कुछ सालों के बाद बढती उम्र के साथ जीवन में ही नहीं बल्कि सेक्स लाइफ में एकरसता आ जाती है। कई बार तो कुछ दंपति सेक्स के प्रति उदासनी भी हो जाते हैं और इस में कुछ नया न होने के कारण यह रूटीन जैसा भी हो जाता है। लेकिन रिसर्च कहते हैं कि दांपत्य जीवन को खुशहाल व तरोताजा बनाने में सेक्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वौ कैसे तो आइये जानते हैं-