राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
तुला : ये बेहद संतुलित दृष्टिकोण रखने वाले होते हैं। ये प्रेम संबंधों में बहुत दिखावा करने वाले नहीं होते बल्कि बाल की खाल निकालने वाले और उनके प्रयोजन को तोलने वाले होते हैं, परंतु इनको याद रखना चाहिए कि प्यार के पखों को magnifying glass से नहीं देखा जाता। एक बार ये प्रेम के वशीभूत हो गए तो भारी त्याग करने से भी पीछे नहीं हटते। ये प्रेम के मामले में बिल्कुल अनोखे होते हैं या तो बहुत जल्दी जु़ड जाते हैं या जु़डने में बहुत समय लगाते हैं परंतु इनकी एक बहुत ब़डी खूबी होती है कि ये किसी भी रिश्ते की गहराई तुरंत भाँप लेते हैं।